Symptoms of Breast Cancer in Hindi Video | स्तन कैंसर के लक्षण
स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे सामान्य कैंसर है। इंटरनल मेडिकल फिजीशियन, केडर सिनाई हॉस्पिटल, लॉस एंजेलिस के डॉक्टर विनय अग्रवाल का कहना है कि स्तन में गांठ होना स्तन कैंसर का सबसे सामान्य लक्षण है। इसके साथ ही अगर आप अपने स्तन के तापमान में अंतर महसूस करें, जैसे आपके स्तन पहले से अधिक गरम रहने लगें, तो यह भी स्तन कैंसर के संभावित खतरे की ओर इशारा करता है। अगर आपके निपल में अंतर नजर आ रहा हो, उनमें गांठ या दर्द हो तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। स्तन में किसी प्रकार का दर्द भी ब्रेस्ट कैंसर की ओर इशारा करता है।