how to stop nightfall in hindi

how to stop nightfall in hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:21 IST

आज जब अकेलापन लोगों में घर कर रहा है तब युवाओं में स्‍वप्‍नदोष एक सामान्‍य समस्‍या बन गई है। यह हर उम्र के पुरुषों में देखने को मिलती है। इसमें कुछ भी असामान्‍य नहीं है। हालांकि, अगर आपको नियमित रूप से इस समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको सचेत होने की जरूरत है। इससे सेहत पर तो असर पड़ता ही है साथ ही मानसिक रूप से भी दबाव काफी बढ़ जाता है। कई पुरुषों को इस बात को लेकर संशय रहता है कि आखिर वे स्‍वप्‍नदोष की इस समस्‍या से कैसे बचें। अगर आपके भी मन में यही सवाल बार-बार आता है तो ये वीडियो देखें और इन टिप्स को आजमाएं।