वैसे तो डेनिम पहनते ही अपना स्टाइलिश लुक देना शुरू कर देता है। लेकिन फिर भी आज हम आपको डेनिम में परफेक्ट दिखने के कुछ टिप्स बताएंगे। अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जिनका डेनिम फेवरेट होता है। खासकर के युवा कॉलेज के लिए डेनिम का ही चुनाव करते हैं। आज हम आपको इस वीडियो के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि डेनिम में कैसे स्टाईलिश दिखें। अगर आप उपर से नीचे तक डेनिम पहनने जा रहे हैं तो शर्ट लाइट कलर की और पैंट डार्क कलर की होनी चाहिए। अगर आप रोज—रोज फॉर्मल कपड़े पहन कर थक गए हैं तो आप डेनिम ट्राई कर सकते हैं। अगर यहां हम शूज की बात करें तो डेनिम के साथ फॉर्मल शूज को छोड़कर हर तरह के शूज अच्छे लगते हैं। डेनिम पहनते वक्त एक चीज हमेशा ध्यान रखें कि आपके चेहरे पर स्माइल होनी चाहिए। क्योंकि स्माइल डेनिम पर एक ज्वैलरी की तरह काम करती है।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamApr 18, 2017
MORE FOR YOU
Disclaimer