Story Of A Brave Girl Fighting Breast Cancer In Hindi | ब्रेस्‍ट कैंसर से लड़ने वाली एक बहादुर लड़की की कहानी

Story Of A Brave Girl Fighting Breast Cancer In Hindi | ब्रेस्‍ट कैंसर से लड़ने वाली एक बहादुर लड़की की कहानी

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

एक युवा लड़की, जिसकी शादी होने वाली थी, को स्तन कैंसर का पता चला। वह 27 साल की थी जब उसे बताया गया था कि उसके ब्रेस्‍ट में कैंसर का विकास हो रहा है। बिना समय बर्बाद किए, उसने ठीक होने का साहस जुटाया और डॉ कंचन कौर, निदेशक, स्तन सेवा, कैंसर संस्थान मेदांता- द मेडिसिटी से परामर्श किया। वह इस कैंसर को अपने शरीर से बाहर निकालने के लिए दृढ़ थी। उसी के लिए, उसे ब्रेस्‍ट रिमूवल सर्जरी से गुजरना पड़ा क्योंकि उसका कैंसर फैल चुका था। ये कहानी है सुखम नाम की एक बहादुर लड़की की, जिसने कैंसर से लड़ने का साहस दिखाया। स्‍तन कैंसर जागरूकता माह के मौके पर, सुखम ने शेयर किया कि कैसे उसने डॉ कंचन के मार्गदर्शन में स्तन कैंसर से लड़ाई लड़ी।

Watch More Health Talk Video In Hindi