sucharita tips for makeup mistakes in hindi

sucharita tips for makeup mistakes in hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

मेकअप एक कला है जो छब्बीस साल की लड़की को छप्पन साल की औरत का लुक दे सकती है तो छप्पन साल की औरत को छब्बीस साल की लड़की का लुक दे देता है। लेकिन हर किसी को ये कला आती हो ये भी जरूरी नहीं है। हां... घर में हर कोई मेकअप करता है ... अगर आपके मेकअप में पाउडर और लिपस्टिक लगाना शामिल हो तो ! !


लेकिन ये मेकअप नहीं बस आपकी घर से निकलने से पहले की तैयारी है। मेकअप में फेसपाउडर, मस्करा, आईलाइनर सब आ जाते हैं। आजकल लड़कियां न्यूड मेकअप का नाम लेकर कुछ नहीं करती। केवल मस्करा लगाती हैं। ये आपके मेकअप करने की सबसे बड़ी लगती है। मेकअप के ऐसे ही छोटी-बड़ी गलतियों के बारे में इस वीडियो में विस्तार से जानिये जो आप अनजाने में किए जा रहे हैं।