sucharita tips to avoide make up mistakes in hindi
मेकअप करना भले ही कुछ सो कॉल्ड बुद्धिजीवी लोगों को फालतू काम लगे लेकिन ये भी एक कला है जिसमें कुछ ही लोग पारंगत होते हैं। मेकअप एक ऐसी जरूरी और अद्भूत कला है जिसके द्वारा आप किसी भी नब्बे साल के इंसान को जवान दिखा सकते हैं तो किसी भी जवान को बूढ़ा।
आंखों के साथ लोगों को भी धोखा देने का काम करता है मेकअप। लेकिन हर कोई इस कला में पारंगत नहीं हो सकता। तो अगर आप इस कला में पारंगत नहीं हो सकते तो कम से कम काम चलाने लायक तो सीख ही सकते हैं।
तो काम चलाने वाला मेकअप सीखने की सबसे जरूरी और पहली सीख है कि मेकअप करने के दौरान ये छोटी-छोटी गलतियां करने से बचें आप।
जैसे कि कुछ लोग मेकअप करने के बाद मेकअप बाथरुम में ही छोड़ देते है जो की गलत है। बाथरूम में ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा होती है जिससे मेकअप खराब हो जाता है। मेकअप की ऐसे ही छोटी-छोटी गलतियों के बारे में जानने के लिए ये वीडियो देखें।