How To Prevent Dry Skin In Hindi

How To Prevent Dry Skin In Hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

जब मौसम बहुत ज्यादा ठंडा या बहुत गरम होता है तब उससे त्वचा में नमी की कमी होने लगती है। स्थिति तब और भी ख़राब हो जाती है जब कमरे में हीटर का इस्तेमाल हो रहा हो। इससे वातावरण में नमी बिलकुल खत्म हो जाती है। लगातार गरम या ठंडी हवाओं के झोंके त्वचा में पहले से भी ज्यादा जलन पैदा करते हैं। त्वचा की बीमारियां जैसे सोराइसिस और एक्ज़िमा अक्सर उन लोगों को होता है जिनकी त्वचा रूखी होती है। अगर आपकी त्वचा पर बहुत खुजली और दर्द हो रहा है और उस पर लाल धब्बे दिख रहे हैं, तो आप सोराइसिस से पीड़ित हैं। एक्ज़िमा अलग अलग समय, अलग लक्षणों के साथ उभरता है। जैसे पपड़ीदार, सूखी और छालेदार त्वचा। इसके अलावा और भी कारण हैं। विस्‍तार से जानने के लिए विडियो देखें। काया स्किन क्लिनिक की एक्सपर्ट डॉ. हेमा पन्त हमें बता रही हैं इससे बचने के क्या तरीके हैं।