बालों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं प्लेटलेट रिच प्लाज़मा ट्रीटमेंट

फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamMay 19, 2017

अच्छे बाल जहां एक ओर आपकी पर्सनैलिटी को निखारते हैं, वहीं दूसरी ओर आपकी शरीर की सुंदरता को बढ़ाने में भी मदद करते हैं। लेकिन अगर आपके बाल गिर रहे हो तो आपको उतना ही बुरा महसूस होता है। लेकिन परेशान न हो क्‍योंकि ऐसे में आप प्लेटलेट रिच प्लाज़मा ट्रीटमेंट के जरिए अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं। आइए सुखमणी हॉस्पिटल डर्मेटोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर गुलहिमा अरोड़ा से जानें क्या है ये थेरेपी....। प्लेटलेट रिच प्लाज़मा ट्रीटमेंट में हम पेशेंट का खुद का ब्‍लड निकालते   है और उसी में से प्‍लाजमा को तैयार करते है। और इसमें प्‍लेटलेट्स होते है। यह ग्रोथ फैक्‍टर होते हैं, जिसे हम पेशेंट्स के सिर में वापस इंजेक्‍ट कर देते हैं। इसे हम छोटे-छोटे इंजेक्‍शन या ड्रामा रोलर से देते हैं। जब यह वापस सिर में जाते है तो ग्रोथ वैसेल्‍स को बढ़ाते हैं, ज्‍यादा ऑक्‍सीजन लाते हैं और आपके नए बाल उग आते हैं। बालों को गिरने से रोकते हैं, बाल घने होते हैं। यह बालों के लिए बहुत हेल्‍दी ट्रीटमेंट है क्‍योंकि इसमें आपके खून का ही इस्‍तेमाल होता है।

Disclaimer