ctm of makeup in hindi

ctm of makeup in hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

मेकअप का सबसे पहला रुल सीटीएम में पारंगत होना। ना ना .... सीटीएम शब्द सुनकर हैरान-परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि सीटीएम शॉर्ट फॉर्म है मेकअप के तीन जरूरी शब्दों का। सीटीएम- सी से क्लींजिंग, टी से टोनिंग और एम से मॉश्चराइजिंग।


तो आइए इस वीडियो में जानते हैं सही तरीके से क्लींजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग करने के बारे में विस्तृत जानकारी। ये तीन चीज संजने-संवरने की सबसे जरूरी चीज है। तो सबसे पहले बात करते हैं क्लींजिंग की। क्लींजिंग में हम केवल चेहरे को अच्छी तरह से साफ करते हैं और गले को साफ करना हमेशा भूल जाते हैं जो आपके लुक को बहुत गंदा लुक देता है।


इसी तरह टोनिंग भी मेकअप और आपके डेली सजने-संवरने का जरूरी शेड्यूल है। इससे आपकी स्कीन भी टोन रहती है। मॉश्चराइजिंग का महत्व तो जानते ही हैं और अगर नहीं जानते तो ये वीडियो देखें।