know the treatmnent of appendix in hindi
अपेंडिक्स आँत का एक टुकड़ा होता है, इसके संक्रमण जिसे अपेंडिसाइटिस कहते हैं, पेट दर्द पैदा करने वाला एक आम कारण है।माना जाता है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमज़ोर होने पर अंतड़ी में पाए जाने वाले बैक्टीरिया अपेंडिक्स तक जा पहुँचते हैं। यही अपेंडिसाइटिस या अपेंडिक्स में संक्रमण और सूजन का कारण बनते हैं।रोगी को अगर अपेंडिक्स है तो, उसके पेट के दाएं भाग में नीचे की तरफ दर्द, भूख में कमी आएगी, उल्टी, मतली, डायरिया, कब्ज, गैस न निकाल पाना, पेट में सूजन और हल्का बुखार रह सकता है।अपेंडिसाइटिस किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है लेकिन बच्चों में यह अधिक होता है। इसके कारण पेट में असहायनीय दर्द होता है। अपेंडिक्स फूटने का डर रहता है इसलिए बिना देर किए ही सर्जरी करनी पड़ सकती है। इसके लिए लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की जाती है। ये एक छोटा सा ऑपरेशन होता है। इसमें मरीज को ज्यादा तकलीफ नहीॆ होती है। अपेन्डिक्स का फटना एक आपात स्थिति है। संक्रामक मवाद पूरे पेट में फैल जाता है और अंदरुनी सतह पर सूजन आ जाती है। इसके फट जाने पर इसके लिए ओपन सर्जरी करनी पड़ती है। अपेंडिक्स को शरीर से निकालने के बाद ज़्यादातर मरीज़ कुछ दिनों ही में ठीक हो जाते हैं।
