Hearing Loss Problem: Home Remedies for Hearing Loss in Hindi। सुनने की परेशानी को करें दूर। onlymyhealth
हमारे कान अनमोल और बेहद नाजुक होते हैं। ऐसे में इनकी देखभाल करना हमारा ही फर्ज है। पर लोग इनकी देखभाल में लापहरवाही बरतते हैं और बाद में जब कान संक्रमित हो जाते हैं तो पछताते हैं। बता दें कि उम्र के साथ सुनने की क्षमता कम हो जाती है जो आम बात है। लेकिन युवाओं में इस प्रकार की समस्या देखने को मिले तो सोचने वाली है। क्योंकि इस उम्र में कानों का संक्रमित हो जाना ठीक नहीं हैं। ऐसे में समय रहते सतर्कता बरतनी जरूरी है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज कल युवा हेड फोंस या मोबाइल के जरिये कानों का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लेते हैं और बाद में कान में दर्द और असामान्य सा महसूस करते हैं। बता दें कि लक्षण कान में इंफेक्शन की तरफ संकेत दे सकते हैं। ऐसे में समय रहते इनका इलाज करना जरूरी है। अब सवाल ये है कि सुनने की क्षमता को कैसे बेहतर बनाया जाए? तो बता दें कि इसके लिए आपके काम यहा दी गई वीडियो आ सकती है। इस वीडियो में कुछ ऐसे उपायों (Hearing loss natural remedies) का जिक्र किया गया है, जिनको अपनाकर आप कान से संबंधित समस्याओं को दूर रख सकते हैं।
Watch More Videos on Health Talk