नवजात शिशु की मालिश कब और कैसे करें? जानें एक एक्सपर्ट से

नवजात शिशु की मालिश कब और कैसे करें? जानें एक एक्सपर्ट से

By OnlyMyHealthJun 18, 2024 11:38 IST

मसाज के लाभों के बारे में हम सभी जानते ही हैं। इसके एक नहीं बल्कि अनेकों फायदे हैं। लेकिन बहुत से माता-पिता अभी भी नहीं जानते हैं कि वे अपने छोटे बच्चों की कब और कैसे मसाज करें। ऐसे में ये वीडियो आपके काम आ सकता है। बता दें कि अगर शिशु की मसाज ठीक प्रकार से की जाए तो इससे वे मजबूत और उत्‍तेजक होते हैं। साथ ही मसाज के माध्यम से आप बच्‍चों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा, आप कुछ सही तरीके से हल्के हाथों से मसाज करेंगे तो बच्चे के विकास में भी गति आएगी। ध्यान दें कि मसाज से शिशु को एक अच्‍छी नींद दी जा सकती है। इसके अलावा मसाज से न केवल त्वचा में कसाव आता है बल्कि ये पेट दर्द जैसी समस्याओं को भी कम करता है।

आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि माता-पिता को अपने बच्चे की मसाज कब करनी चाहिए और मसाज करने का सही तरीका क्या होता है। 

Watch More Videos on Health Talk