Cure Bitter Mouth Taste After Fever। इन चीजों से मुंह का स्वाद करें ठीक। onlymyhealth
जब भी किसी व्यक्ति को बुखार या वायरल होता है तो उस व्यक्ति का बुखार जाने के बाद मुंह का स्वाद चला जाता है। यहां कारण होता है कि व्यक्ति स्वाद के चलते ठीक से नहीं खा पाता और काफी समय तक कमजोर और थका हुआ महसूस करता है। सहीस खान-पान से ही व्यक्ति खुद को तंदुरुस्त बनाए रख सकता है। बता दें कि बुखार के बाद इम्यूनिटी सिस्टम को भी अच्छी डाइट की जरूरत होती है। ऐसे में बुखार के बाद सही डाइट लेना जरूरी होता है। अब सवाल ये है कि मुंह के स्वाद को अच्छा करने के लिए किन चीजों का सेवन किया जाए? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो बता दें कि ये वीडियो आपके लिए ही हैं। आपको इसके लिए किसी एक्सपर्ट के पास जाने की जरूरत नहीं है। इस वीडियों में लखनऊ के न्यूट्रीडाइट क्लीनिक की डाइटीशियन डॉ प्रीति श्रीवास्तव कुछ ऐसे टिप्स बता रही हैं, जिससे आप आसानी से बुखार के बाद अपने मुंह का स्वाद ठीक कर सकते हैं। साथ ही आप इन चीजों के सेवन से अपनी इम्यूमिटी को भी मजबूत बना सकते हैं। तो देर किस बात की, वीडियों के माध्यम से जानते हैं उन तीन चीजों के बारे में...
Watch More Videos on Health Talk