knee replacement surgery in hindi
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी यानी घुटने का बदलना, यह काफी बरसों से की जा रही है। इसका ऑप्रेशन बहुत ही सफलता से होता है। लेकिन इसको करना तभी चाहिए जब मरीज को बहुत दर्द हो, इतना दर्द हो कि उनको चलने में दिक्कत हो, रोजमर्रा के काम में दिक्कत हो या कम से कम हफ्ते में दो तीन बार दर्द की दवा लेनी पड़ती हो। आजकल हमारे पास नी रिप्लेसमेंट के लिए आधुनिक तरीके उपलब्ध है। और इस सर्जरी से मरीजों को लंबे समय तक दर्दरहित जीवन जीने को मिलता है। नी रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या होती है और कैसे की जाती है और इसके क्या फायदे है। आइए इस विडियो के माध्यम से डॉक्टर यश गुलाटी से जानें।