Knee-Pain-Is-Very-Serious-Or-Not-In-Hindi
घुटने की समस्या गंभीर समस्या है या नहीं? आज हम आपको इस सवाल का जवाब वीडियो में दे रहे हैं। अपोलो हॉस्पिटल के आर्थेपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेस्मेंट डॉक्टर हर्विंद टंडन का कहना है कि हड्डियों में से ज्यादा आवाज आना, सूजन आना, घुटना मोड़ते या सीधा करते समय अटकना हमारे घुटना घिसने का लक्षण है। डॉक्टर टंडन का कहना है कि इन सब लक्षणों से पता चलता है कि हमारी हड्डी की स्थिति बहुत बेकार है। इसलिए ऐसे लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें और अपने घुटने का खड़े होकर एक्स्रे कराएं। जिसके चलते आपको पता चलेगा कि आपकी घुटने की झिल्ली कितनी घिस गई है। अगर स्थिति गंभीर है तो तुरंत इलाज कराएं। युवाओं की अपेक्षा सीनियर लोगों की हड्डी कमजोर हो जाती है। इसलिए अपनी हड्डियो का ध्यान रखें