beautiful life with payal in hindi
खूबसूरत दिखने के लिए आप क्या कुछ नहीं करती हैं। लेकिन आइए लाइफस्टाइल मैनेजमेंट एडवाइजर पायल के साथ कुछ आसान पैक पायल से जानते हैं जिससे आपको मिलेगी ग्लोइंग और नैचुरल स्किन। इस विडियो के माध्यम से पायल आपको कुछ होममेड पैक के बारे में बताएगी। ये फेसपैक आप अपनी गर्दन और चेहरे पर लगा सकते हैं। मुलतानी मिट्टी के पैक में आप थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी लेकर उसमें गुलाब जल अच्छे से मिलाएं। अब इसे अपने फेस पर लगायें। जब यह पैक हल्का सा सूख जायें तो इसे पूरा सूखने से पहले ही धो लें। साथ ही आलू का फेस पैक भी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए बहुत अच्छा है। इसे बनाने के लिए आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। और इस रस को 5 मिनट के लिए अपने चेहरे पर रब करें। इस प्रयोग को आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं। यह त्वचा के छोटे-छोटे धब्बों को दूर करने में मदद करता है। इस तरह से अपनी स्किन को हेल्दी और किचन को एवरग्रीन रखने के लिए इन फेसपैक का इस्तेमाल करें।