Headache Problem In Hindi

Headache Problem In Hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

अगर आपको नॉर्मल सिर दर्द है तो उसके लिए ज्‍यादा घबराने की जरूरत नहीं है। अगर सिर दर्द जल्‍दी-जल्‍दी दर्द हो रहा है तो यह माइ्ग्रेन हो सकता है। इसके लिए आपको डॉक्‍टर से तुरंत मिलना चाहिए। अगर वोमेटिंग होने लगे, फीवर या हाथ पैर में कमजोरी, चक्‍कर या अन्‍य कोई लक्षण दिखने लगे तो भी डॉक्‍टर से मिलना चाहिए। इसके लिए आपको खुद का ध्‍यान रखना चाहिए। कोई सीरियस बीमारी न हो जाए इससे पहले कि आप डॉक्‍टर से मिलें।