Important Tips To Protect Against Corona Virus While Traveling From Plane In Hindi

Important Tips To Protect Against Corona Virus While Traveling From Plane In Hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:21 IST

कोरोना वायरस महामारी के चलते प्‍लेन में सफर करना सेफ नहीं है। वरना वायरस का संक्रमण फैल सकता है। मगर जिन्‍हें यात्रा करना जरूरी है उन्‍हें कुछ बातों का ध्‍यान रखना आवश्‍यक है। जिससे वे खुद को संक्रमित होने से बचा सकें। यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के टिप्‍स निम्‍नलिखित है: 

1: चेक-इन ऑनलाइन करें, ताकि बोर्डिंग पास की मशीन आपको छूने की जरूरत न पड़े। बोर्डिंग पास वाली मशीन पर संक्रमण हो सकता है। इससे आप फिजिकल डिस्‍टेंसिंग मेनटेन कर सकते हैं।

2: एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले घर पर ही कुछ खा लें। इससे आपको वहां की कैंटीन में कुछ भी खाने या पीने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और आप सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे। साथ ही अपनी पानी की बॉटल साथ लेकर निकलें।

3: साथ में सेनिटाइजर जरूर रखें। अगर आपको रास्‍ते में साबुन पानी उपलब्‍ध न हो तो सैनिटाइजर का इस्‍तेमाल कर खुद को सुरक्षित रख सकें। मास्‍क और हैंड्स ग्‍लव्‍स का इस्‍तेमाल जरूर करें। 

यात्रा के दौरान खुद को सुरक्षित रखने की जानकारी विस्‍तार से जानने के लिए देखें वीडियो।

Watch More Video On Health Talk In Hindi