गर्मियों में बच्चों को आमतौर पर त्वचा से जुडी परेशानियाँ हो जाती हैं जो की आगे चलकर इन्फेक्शन का रूप ले लेती हैं और एक बड़ा खतरा बन जाती हैं।
इससे बचने के लिए ये कुछ सावधानियां और उपचार हैं जिनसे आप उन्हें इन तकलीफों से बचा सकते हैं:
- घमोरियां गर्मी के मौसम में ज्यादा पसीना आने की वजह से बच्चों के लाल व गुलाबी रंग के दाने निकल आते हैं। इनसे बचाने के लिए आप उन्हें सूती (कॉटन) का कपड़ा पहनाये। ज्यादा पाउडर ना लगाये क्योंकि उससे रन्द्र बंद हो जाते हैं जिससे त्वचा को ठीक पोषण नहीं मिल पाता।
- घमोरियां जहाँ पे हो त्वचा के उस हिस्से का बर्फ से सेंक करे
- या खीरे का पेस्ट बना के उसे फ्रिज में रख दे व ठंडा होने के बाद उसे स्किन पर लगाये।
- खुजली : अगर आपके घर में किसी को दाद या स्किन इंफेक्शन है तो बच्चे को गर्मी के मौसम में खुजली की समस्या हो सकती है। खुजली के कारण चेहरे पर रैशेज होने लगते हैं। खुजली की वजह से बच्चे के शरीर में कई जगह दाग व धब्बे भी हो सकते हैं जिनसे बचने के लिए जरुरी है आप इन कुछ चीजों को ध्यान रखे।
- स्किन को ड्राई न होने दे क्युकी इसकी वजह से भी खुजली का खतरा बढ़ जाता है। शरीर में तेल मालिश करे जिससे बच्चे की स्किन भी हेल्दी रहेगी और उसे नींद भी जल्दी आएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो में हमारे एक्सपर्ट को सुन सकते हैं।