सर्दी के मौसम में अधिकतर लोगों को एलर्जी की समस्या होती है। सर्दियों में एलर्जी बढ़ने से बार-बार छींक आना, नाक बहना, सिर दर्द होना, फीवर आना जैसी परेशानियां बनी रहती है। ऐसे में एलर्जी की समस्याओं से राहत पाने के लिए समय पर दवाई लेना और डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है। दवाईयों के साथ-साथ आप कुछ घरेलू उपायों से भी एलर्जी की परेशानी से राहत पा सकते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को छींक आने की शिकायत ज्यादा होती हैं। बार-ाबर छींक आने की परेशानियों से राहत पाने के लिए भी आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं। इस घरेलू उपायों से एलर्जी की समस्याओं के साथ-साथ बार-बार छींक आने की परेशानियों से भी राहत पा सकते हैं। इस वीडियों में हम आपको ऐसे ही घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। चलिए वीडियों से जानते हैं सर्दी में लगातार छींक आने की समस्या से किस तरह पा सकते हैं राहत?
Watch more Videos on Health Talk