Dandruff problem in winter | सर्दियों में डैंड्रफ का रामबाण इलाज
बालों में डैंड्रफ या रूसी (dandruff) के कई कारण होती है, जैसे शुष्क त्वचा, सफाई नहीं का कमी, शैंपू का ज़्यादा उपयोग, सोरायसिस, एक्जिमा (Eczema)बालों की देखभाल के उत्पादों के प्रति संवेदनशीलता, फंगल इंफेक्शन, सूखी त्वचा और ऑयली स्कैल्प। अगर बात सर्दियों में बालों में होने वाले डैंड्रफ की करें, तो ये स्कैल्प का ड्राईनेस और सर्दियों में गर्म पानी से नहाने की वजह से भी हो सकती है । इसके अलावा ऑयली डैंड्रफ और सीबम त्वचा की मृत कोशिकाओं के साथ मिलकर खुजली वाली परतें बना देती हैं।
वहीं आयुर्वेद के अनुसार हमारे शरीर में वात-पित्त-कफ दोष पाए जाते हैं। अगर ये असंतुलित हो जाए तो हमारे शरीर में बहुत सारी बीमारियां पैदा होने लगती हैं। इसी प्रकार रूसी में मुख्यत पित्त और कफ दोष के असंतुलित हो जाने के कारण भी होती है। इसमें सिर के रोम छिद्र (Pores) को बंद हो जाते हैं। जिससे सिर की त्वचा रूखी होने लगती है और सिर पर पपड़ी जमने लगती है।लेकिन आपको बता दें की डैंड्रफ होने पर आप कुछ आसान होम रेमेडीज (Home remedies for dandruff) से ही इससे कुछ ही दीनो में छुटकारा पा सकते हैं। वो कैसे, आइए इस वीडियो को देख कर जानते हैं।
Watch More Video On Health Talk In Hindi