Hair Care During Holi In Hindi
सभी का पसंदीदा होली का त्यौहार अब ज्यादा दूर नहीं है। होली ही एकमात्र ऐसा त्यौहार है जो दुश्मन को भी दोस्त बनाकर गले लगा देता है। हालांकि होली के गहरे रंगों से लोग जरूर डरते हैं। क्योंकि सब की स्किन और बालों के प्रकार अलग-अलग तरह के होती हैं। ऐसे में किसी को होली के रंग गहरे नुकसान पहुंचा देते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि होली के दौरान अपने बालों का ध्यान कैसे रखें। डॉक्टर चंचल चौधरी आज हमें होली के रंगों से अपने बालों को बचाने के उपाय बता रही हैं। कलर खरीदते समय हमेशा थोड़ा महंगा कलर खरीदें। यानि कि हर्बल या आॅर्गेनिक कलर ही खरीदें। अगर आप घर पर कलर बनाना जानते हैं तो इससे बढ़िया और कुछ नहीं है। होली खरीदने से पहले अपने बालों में अच्छी तरह तेल लगाएं। तेल आपको बालों की जड़ों से लेकर अंत तक लगाना है। ताकि कलर किसी तरह आपके बालों को नुकसान ना पहुंचा सके। अपने बालों को ढक कर रखें। इसके लिए आप स्काफ या कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे रंग सीधा आपके बालों के सम्पर्क में नहीं आएंगे। तेल लगाने से पहले अच्छी तरह शैम्पू कर लें। यानि कि पहले शैम्पू करें फिर तेल लगाएं।