गर्भावस्था में माँ का लाइफस्टाइल कैसे बनता है बच्चे के मोटापे की वजह

गर्भावस्‍था By Onlymyhealth editorial teamFeb 01, 2017

अगर मां का लाइफस्‍टाइल सही नही है तो इसका असर बच्‍चे पर पड़ता है क्‍यों कि मां का खानपान और रहन सहन का असर बच्‍चे पर पड़ता है। अगर मां ओवर इटिंग करती है या ज्‍यादा वसायुक्‍त खाना खाती है। तो बच्‍चा मोटा हो सकता है। अगर मां लंबे समय तक खाना नही खाती है या खाने में गैप रहता है तो इससे डायबिटीज का खतरा रहता है, जिसके कारण मां के हार्मोंस में जो बदलाव आता है उसके कारण बच्‍चे का वजन बढ़ सकता है। बच्‍चे का अगर वजन बढ़ेगा तो डिलीवरी में भी समस्‍या हो सकती है। अगर डिलीवरी नॉर्मल हो भी जाए तो कंधों के फसने का चांस बढ़ जाता है। इससे बच्‍चे की मौत भी हो सकती है। इसके अलावा भी कई समस्‍या होने के चांस हो सकते हैं। विस्‍तार से जानने के लिए विडियो को क्लिक करें।















Disclaimer