आज के समय में हर कोई टूटते और खराब बालों से परेशान है। हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल काले और लम्बे हो। आज हमें लाइफस्टाइल मैनेजमेंट पायल पोकरना लंबे बालों की टिप्स बता रही हैं। पायल बताती हैं कि कुछ ऐसी घरेलू चीजें हैं जिन्हें अपनाकर हम अपने बालों के लिए पैक बना सकते हैं। और ये लंबे बालों के लिए काफी असरदार भी हैं। इन घरेलू चीजों के लिए आपको चाहिए शहद, दालचीनी और दही। अब एक कंटेनर में दही रखें और 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी पाउडर रखें। अब इसे अच्छी तरह मिक्स करके बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अच्छी तरह बालों को धो लें। दूसरा नुस्खा भी बहुत आसान और फायदेमंद है। एक केले को मैश करके उसमें करीब 1 चम्मच शहद मिक्स करें। अब इसे अच्छी तरह बालों की जड़ों और अंत तक लगाएं। इससे रफ और ड्राई बाल बहुत जल्दी सही होते हैं। ये एक कंडीश्नर की तरह काम करता है। इससे बाल मुलायम और बहुत शायनी भी होते हैं।
बालों की देखभालBy Onlymyhealth editorial teamFeb 17, 2017
Read Next
Disclaimer