Follow These Home Remedies For Chapped Lips In Hindi । फटे होंठों के लिए घरेलू उपाय

Follow These Home Remedies For Chapped Lips In Hindi । फटे होंठों के लिए घरेलू उपाय

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:21 IST

सर्दियों में होंठ फटने की समस्या काफी आम है, जिसके कारण अक्सर कई लोग परेशान रहते हैं। सर्दियों के दिनों में होंठ में नमी न मिल पाने के कारण होंठों में जलन और दर्द महसूस हो सकता है। इसके लिए लोग हमेशा कुछ न कुछ अपनाते रहते हैं जिसकी मदद से लोग अपने होंठों को स्वस्थ रखने की कोशिश करते हैं। लेकिन जब बाजार में मिलने वाली क्रीम या बाम से इसका निपटारा नहीं होता तो लोग अक्सर घरेलू उपाय की तरफ अपना रुख अपनाते हैं। जिससे की किसी भी तरह उनके होंठ सर्दियों के दौरान स्वस्थ रहें और उनमें पर्याप्त मात्रा में नमी बरकरार रहे। घरेलू उपाय में कई ऐसे तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपने होंठों को स्वस्थ, मुलायम और जलन से बचाव कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं जैसे: नारियल का तेल, एलोवेरा जेल, शहद जैसी चीजों के साथ आप अपने होंठों को स्वस्थ रख सकते हैं।