what is facial rejuvenation in hindi
फेशियल रिजुविनेशन एक लाइट ट्रीटमेंट है जो हम पेशेंट के फेस पर देते हैं। यह ट्रीटमेंट चेहरे पर निखार लाने और त्वचा को जवां दिखाने के लिए किया जाता है। फेशियल रिजुविनेशन बेहद ही आसान ट्रीटमेंट है और इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। यह लेजर की लाइट्स होती है, जिसे हम आइपीएल बोलते है। इसके द्वारा हम यह रेज़ या लाइट फेस पर देते हैं। इससे आंखों और मुंह के आस-पास की हल्की झुर्रियां भी कम हो जाती है, खुले हुए रोमछिद्र यानी ओपनपोर्स टाइट हो जाते हैं, चेहरा यंग लगता है और चेहरे पर निखार आता है। बहुत से लोग चेहरे पर ग्लो लाने के लिए पार्टी से पहले रिजुविनेशन करवाते है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। बेहद ही सुरक्षित होने के कारण यह काफी पॉपुलर ट्रीटमेंट है।