how diabetic patients should take care of their legs in hindi

how diabetic patients should take care of their legs in hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

आमतौर पर लोग सोचते हैं कि डायबिटीज सिर्फ ब्लड शुगर प्रॉब्लम है लेकिन ये सच नहीं है! डायबिटीज के कारण नर्व और ब्लड वैसेल्स डैमेज हो जाते हैं और यदि न्यूरोपैथी विकार विकसित हो जाएं तो आपके पैरों को भी नुकसान पहुंचता हैं। ऐसे में जरूरी है कि डायबिटीक मरीज समय रहते पैरों की देखभाल करें। डायबिटीज के मरीजों के पैरों की क्षमता कम हो जाती है। जिससे पैरों में जलन, सून्‍नपन और चोट के कारण पैरों में जख्‍म हो जाते है। अगर पैरों पर हुए जख्‍म का ध्‍यान न रखा जाएं तो पैर काटना भी पड़ सकता है। इसलिए पैरों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। आइए पैरों की देखभाल के उपायों के बारे में अपोलो अस्पताल के डॉक्‍टर एस के वांगनू से जानें।