What Should And What Should Not Eat After Dental Surgery In Hindi
डेंटल सर्जरी के बाद अक्सर लोगों को खाने-पीने में दिक्कते होती हैं। डेंटल स्पेशलिस्ट और डॉक्टर रुचिर मिश्रा आज हमें बता रहे हैं कि डेंटल सर्जरी के बाद हमें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए। डॉक्टर रुचिर कहते हैं कि सर्जरी के बाद डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों को सावधानी से फोलो करें। डॉक्टर ने जो खाने को बताया है वही खाएं। सर्जरी के बाद डॉक्टर 1 घंटे तक थूकने और कुल्ला करने के लिए मना करते हैं। इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। ऐसा करने से मुंह से खून आने की दिक्कत शुरू हो सकती है। सर्जरी के 3 से 4 दिन तक ज्यादा गर्म, ठंडा या तीखा ना खाएं। ऐसी चीजें खाने से घाव के गहरे होने के चांस बढ़ जाते हैं। कुल्ला करने के लिए हमेशा गर्म या गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक डाल कर इस्तेमाल करें। उंगली, जीभ या चम्मच आदि किसी चीज से प्रभावित दांत या मसूड़े को ना छूएं। मुंह के जिस तरफ सर्जरी हुई है कोशिश करें कि 4 से 5 दिनों तक वहां से खाना ना खाएं। इसके अलावा सफाई का पूरा ध्यान दें। डॉक्टर ने जो दवाई दी है उसे समय से लेना ना भूलें।