What Causes Teeth Askew In Hindi

What Causes Teeth Askew In Hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:21 IST

हंसना, मुस्‍कुराना यह तभी अच्‍छा लगता है जब हमारे दांत खूबसूरत हों। खुश होने पर हंसी अपने आप ही हमारे चेहरे पर दस्तक देती है। कभी-कभी यह हंसी आउट ऑफ कंट्रौल हो जाती है और हंसते समय हमारे दांत बाहर आ जाते हैं लेकिन हमें उस समय बहुत बुरा लगता है जब हमारे टेढे-मेढे दांतों पर सबकी नजर पड़ती है। टेढ़े-मेढे दांत हमारी पर्सनैलिटी पर काफी नैगटिव इम्पैक्ट डालती है। फीचर कितने भी शार्प क्यों न हो हमारे खराब और टेढ़े दांत सब पर पानी फेर देते हैं।

इसके अलावा टेढ़े दांतों की वजह से बोल-चाल के कुछ शब्दों, जिसका उच्चारण करते समय हमें दातों का सहारा लेना पड़ता है, में रूकावट आती है। वहीं ऐसे दांतों को साफ करने में भी परेशानी होती हैं क्योंकि ब्रश ठीक ढंग से अडजैस्ट नहीं हो पाता। जाहिर सी बात है कि अगर दांतों पर ढंग से ब्रश नहीं होगा तो गंदगी जमा होगा जो बाद में दांतों के खराब होने का कारण बनते हैं। इसलिए टेढ़े-मेढ़े दांतो से छुटकारा पाना बहुत जरूरी है।