डैंड्रफ से मुक्ति पाने के लिए टॉप 5 घरेलु नुस्खे

बालों की देखभालBy Onlymyhealth editorial teamJan 05, 2017

सर्दियों का सबसे अधिक प्रभाव हमारी त्‍वचा और बालों पर पड़ता है। सबसे ज्‍यादा समस्‍या बालों में डैंड्रफ की होती है। कई मामलों में इसके लिए फंगस भी जिम्‍मेदार होता है। इसके लिए आप कीटाकोनाजोल या जिंक पैरीथियोन शैम्‍पू का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लेकिन घरेलू उपायों में आप घर में बना रीठा, आंवले और शिकाकाई का शैम्‍पू इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं। इसके लिए आप दही और लेमन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अधिक मात्रा में पानी का सेवन का इस्‍तेमाल करें। नियमित रूप से बालों में शैम्‍पू करें और बालों में कई बार कंघा करें। साथ हीटर के पास बिल्‍कुल न बैठें थोड़ी दूर पर बैठें। डैंड्रफ की समस्‍या से बचाने वाले ऐसे ही और अधिक घरेलू उपाय की जानकारी के लिए इस विडियो को देखें।

Disclaimer