सर्दियों का सबसे अधिक प्रभाव हमारी त्वचा और बालों पर पड़ता है। सबसे ज्यादा समस्या बालों में डैंड्रफ की होती है। कई मामलों में इसके लिए फंगस भी जिम्मेदार होता है। इसके लिए आप कीटाकोनाजोल या जिंक पैरीथियोन शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन घरेलू उपायों में आप घर में बना रीठा, आंवले और शिकाकाई का शैम्पू इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं। इसके लिए आप दही और लेमन का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अधिक मात्रा में पानी का सेवन का इस्तेमाल करें। नियमित रूप से बालों में शैम्पू करें और बालों में कई बार कंघा करें। साथ हीटर के पास बिल्कुल न बैठें थोड़ी दूर पर बैठें। डैंड्रफ की समस्या से बचाने वाले ऐसे ही और अधिक घरेलू उपाय की जानकारी के लिए इस विडियो को देखें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।