Chocolate and altimate addiction in hindi

Chocolate and altimate addiction in hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

मीठा खाने से सेरोटोनिन रीलीज होता है जो हमें खुश महसूस कराता है। इसीलिए हम चॉकलेट खाते हैं। और जो मीठा खाने के शौकीन हैं उनके लिए तो चॉकलेट वरदान है। ऐसे लोगों को मिठाई की दूकान तक जाने की जरूरत नही क्‍योंकि चॉकलेट किसी भी दूकान में मिल जाते हैं। चॉकलेट को आप केवल पांच रूपए में खरीद सकते हैं। अगर आप तनाव या अवसाद में होते हैं तो चॉकलेट खा लेते हैं। लेकिन यह भी याद रखें कि चॉकलेट अपने साथ कई नुकसान भी लाता है। जैसे वजन बढ़ना, दांतों की समस्‍या और चॉकलेट समय पर नही मिले तो बेचैनी वाला तनाव, कुछ ऐसा है चॉकलेट और इसकी लत। तो फिर चॉकलेट खाएं तो लिमिट में खाएं, और कुछ इस तरह से खाएं।

 

  • कोशिश ये करें कि हमेशा डार्क चॉकलेट ही खाएं। यह दूसरे चॉकलेट के मुकाबले सही रहता है।
  • अवसाद के लिए चॉकलेट हल नही है बल्कि उसके कारण का पता लगाइए और फिर हल निकालिए।
  • एक्‍सरसाइज करें और चॉकलेट से आने वाली कैलोरीज को बर्न करें।
  • जैसे दीपिका पादुकोण हर रोज डार्क चॉकलेट का एक पीस खाकर सोती है। पर इसकी भरपाई वह जिम में एक्‍सरसाइज से करती हैं।