What Is Cancer Screening In Hindi
कैंसर की चपेट में यूं तो कोई भी आ सकता है। 40 से 50 की उम्र पार कर चुकी महिलाएं और पुरूषों को होने वाले कैंसर का पता लगाने के लिए कौन से स्क्रीनिंग टेस्ट करवाने चाहिए। जैसा कि ब्रैस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम है। इसका इलाज संभव तो है लेकिन जरूरी है समस्या वक्त रहता मालूम चल जाए। इसके लिए महिलाएं घर पर ही समय निकाल कर अपना टेस्ट करें। शीशे के सामने खड़े हो कर देखें कि दोनों स्तनों के आकार में कोई अंतर तो नहीं। सूजन और जलन को नजरअंदाज ना करें। यदि रिसाव हो, गांठ जैसा महसूस हो या दर्द हो तो डॉक्टर से जरूर मिलें। पुरूषों को भी 55 साल की उम्र के बाद अपने प्रोस्टेट की जांच जरूरी करानी चाहिए। कैंसर स्क्रीन टेस्ट के बारे में विस्तार से जानने के लिए विडियो को जरूर देखें।