हार्ट में ब्लॉकेज होने पर बाईपास सर्जरी होती है। इस तरह के मरीज आमतौर पर डायबिटीक होते हैं और कई लोगों में तो हाईपरटेशन की बीमारी भी होती है। कुछ मरीज स्मोकर होते है और कुछ का जीवन तनावपूर्ण रहता है। लेकिन अब सवाल उठता है कि जिनकी बाईपास हो जाये ऐसे लोगों का जीवन कैसा होना चाहिए, तो आइए जानें। अगर आपको शुगर हो तो लगातार शुगर की जांच करवाते रहें और इसे नॉर्मल रखें। दूसरा अगर आपको ब्लड प्रेशर है तो इसे नॉर्मल रखने के लिए दवाईयां लेते रहें। तीसरा अगर आपको हाई कोलेस्ट्रॉल हो तो उसके लिए भी दवाई लेते रहें। ताकी आपको कोलेस्ट्रॉल नॉर्मल रहें। स्मोकिंग बिल्कुल छोड़ दें। तनाव को दूर करने की कोशिश करें। इसके लिए आप योगा क्लॉस ले सकते हैं।
हृदय स्वास्थ्यBy Onlymyhealth editorial teamApr 04, 2017
Read Next
Disclaimer