Bollywood Selebs and his beard styles in hindi

Bollywood Selebs and his beard styles in hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

बियर्ड स्‍टाइल आजकल बहुत लोकप्रिय है। लेकिन इसमें एक दुविधा कि इतनी सारी स्‍टाइल्‍स में से कौन सी स्‍टाइल चुनें। ऐसी स्‍टाइल जो हम पर जचे भी और अच्‍छी लगे। अगर आप भी इस दुविधा में फसे हुए हैं तो आइए इन बॉलीवुड स्‍टार्स से इनके कुछ स्‍टाइल सीखते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्‍स हैं जिनकी बियर्ड पर लड़कियां फिदा रहती हैं। उनकी बियर्ड स्‍टाइल को कहीं ना कहीं लड़के भी बहुत पसंद करते हैं और उनकी तरह ही बियर्ड रखने की इच्‍छा भी होती होगी। इसके लिए सबसे आप उन सेलेब्‍स को चुनें जिनके चेहरे का आकार आपके चेहरे के आकार से मैच करता हो, इससे बियर्ड रखने में सहूलियत होगी। इससे आप उस स्‍टाइल में बियर्ड रख सकेंगे। बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्‍वॉय वरूण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जॉन अब्राहम, आदित्‍य रॉय कपूर और रणवीर सिंह जैसे सेलेब्‍स हैं जिनकी बियर्ड स्‍टाइल्‍स को अपनाकर आप भी उनकी तरह स्‍टाइलिश दिख सकते हैं। तो आइए इस विडियो में इनकी बियर्ड स्‍टाइल देखें और कुछ टिप्‍स लें।