बॉलीवुड के बेस्ट रैंप वॉक-2016

फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamDec 29, 2016

बीत रहे साल 2016 में वैसे तो तमाम बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज ने रैंप पर अपने जलवे दिखाए। मगर इनमें से कुछ ही हीरोइनें सुर्खियों में रहीं और चर्चा बटोरी। सभी ने अलग-अलग फैशन डिजाइनर के डिजाइन किए हुए कपड़ों को बहुत की आत्‍मविश्‍वास के साथ रैंप पर पेश किया। बॉलीवुड सेलेब्स में से सबसे ज्‍यादा सुपर हिट ड्रेस दीपिका पादुकोण का था, जिसे मनीष मल्‍होत्रा ने डिजाइन किया था। इसके अलावा, श्रद्धा कपूर, कंगना रानौत, सुष्मिता सेन जैसी तमाम हिराइनों ने रैंप पर वॉक किया।










Disclaimer