easy ways to keep bathroom and kitchen tiles clean in hindi
अगर आप अपने बाथरूम और किचन की टाइल्स को हमेशा चमका कर रखना चाहते है, तो इस विडियो में आपके लिए कुछ घरेलू टिप्स दिये गये हैं। टाइल्स की सफाई के लिए क्लीनिंग सॉल्यूशन घर पर ही बनाये। इसे बनाने के लिए लिक्विड साबुन लेकर, इसमें गर्म पानी मिलाये। फिर धीरे-धीरे टाइल्स पर सॉफ्ट ब्रश से रगड़े और टाइल्स को साफ कर लें। टाइल्स के बीच में मौजूद लाइन को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए आप कोई भी पुराना टूथब्रश लेकर उसे लिक्विड साबुन में डूबोकर यह लाइनें साफ कर लें। बाथरूम और किचन की नियमित सफाई करें। अगर आप अपने बाथरूम और किचन की टाइल्स को नियमित रूप से साफ करेंगे तो यह कम गंदे होगें। इन छोटी-बड़ी चीजों का हमेशा ख्याल रखकर आप अपने बाथरूम और किचन को साफ रख सकते हैं।