बारिश में एलर्जी की समस्या कई लोगों को होती है। एलर्जी के अलावा दाने, इचिंग आदि कि भी समस्या होती है। ऐसे बारिश में कई सारी बीमारियों के कारण भी होता है। वहीं बारिश में भीगना हर किसी को अच्छा लगता है। लेकिन इस मौसम में उमस के बढ़ने के कारण तमाम तरह के बैक्टीरिया, फंगस और अन्य सूक्ष्म जीवाणु फलने-फुलने लगते हैं। दूसरी बात यह है कि बारिश के पानी में एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जो त्वचा के लिए नुकसानदेह होती है, इसलिए नमी और सीलनभरे मौसम में त्वचा की देखभाल चुनौती बन जाती है। इस मौसम में इन चीजों से बचना तो मुश्किल है, लेकिन कुछ सावधानियां बरतने से इनसे होने वाली दिक्कतों से जरूर बचा जा सकता है। ये सारे समाधानों को देखने के लिए ये वीडियो देखें।
तन मनBy Onlymyhealth editorial teamOct 13, 2016
Read Next
Disclaimer