How to Protect Kids From Cavity in Hindi

How to Protect Kids From Cavity in Hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

बच्‍चों के दांत छह महीने के उम्र से आने शुरु होते हैं और करीब ढाई साल की उम्र तक एक-एक करके आते हैं। इस उम्र तक बच्‍चों के मुंह में करीब बीस दांत आ जाते हैं। इन्‍हें हम दूध के दांत बोलते हैं। मुंह में लगातार मीठी चीजें रहने से मुंह में कुछ तरह के बैक्‍टीरिया पनपने लगते हैं। जो कार्बोहाइड्रेट को एसिड में बदल देते है और एसिड से यह बच्‍चों के दांत में कैविटी का रूप ले लेता है। इसलिए एसिड में बदले जाने वाले पदार्थ की मात्रा मुंह में लगातार नहीं आनी चाहिए। जैसे बच्‍चे दूध की बोतल लगाकर सो जाते हैं। बच्‍चों को ऐसी आदत से दूर रखें। साथ ही उन्‍हें कुल्‍ला और ब्रश करके सोने की आदत डालें। इससे दांतों में कैविटी होने की संभावना कम होती है। इसके अलावा बच्‍चों को मीठा कम खाने की आदत डालें।