How to Take Care of Children Teeth in Hindi

How to Take Care of Children Teeth in Hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

बच्‍चों की दांत छह महीने की उम्र से आने शुरु हो जाते हैं इसलिए बच्‍चों के दांतों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। आइए अपोलो के डेंटल सर्जरी के सीनियर कंसलटेंट डॉक्‍टर नीरज ए. वर्मा विस्‍तार में जानें।  
1. बच्‍चों के दांतों को साफ्ट बेबी ब्रश से दिन में दो बार साफ करना बहुत जरूरी है।
2. पेस्‍ट का भी इस्‍तेमाल करें, पेस्‍ट में फ्लोराइड का होना बहुत जरूरी है। ताकी बच्‍चों के दांतों में कैविटी न हो।
3. हमें बच्‍चों को नियमित जांच के लिए डेंटिस्‍ट के पास जरूर ले जाना चाहिए।  
4. हमें यह भी ध्‍यान रखना चाहिए कि बच्‍चे अपना खाना समय पर खाएं।
5. इसके अलावा बच्‍चों के आहार में फाइबर भी भरपूर मात्रा में होना चाहिए।