anushka sharma looks in hindi

anushka sharma looks in hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:20 IST

अनुष्का शर्मा की तरह सुंदर और हॉट हर लड़की दिखना चाहती है। सो उनके लुक्स पाने के लिए ये वीडियो देखें। लुक नम्बर 1 को पाने के लिए यलो शर्ट और ब्वॉयफ्रैंड डेनिम के साथ बेज और गोल्डेन हील्स मैच कीजिए। फिर हील्स ही पहनें ताकि आपका पूरा लुक्स अच्छा दिखे। सिम्पल हैयरस्टाइल रखें जैसे अनुष्का का हेयरकट है। लुक नम्बर - 2 को पाने के लिए लॉन्ग मेक्सी स्कर्ट के साथ कोई भी ब्लैक गंजी या टैंक टॉप को मैट कीजिए। फ्लोरल प्रिंट्स के स्कर्टस बहुत ही क्यूट और स्टाइलिश लुक देता है। साथ ही खुले बाल रखें और अपने लुक को कंप्लीट कीजिए। अनुष्का की साड़ी वाले लुक के लिए अनुष्का की तरह पिंक, यलो और ब्लैक साड़ी के साथ बिंदी और ईयरिंग्स मैच करें। फिर स्टाइलिश जुड़ा हेयरस्टाइल के साथ अपना लुक पूरा करें। साथ ही परफेक्ट मैचिंग क्लच ना भूलें। ऐसे ही अन्य लुक्स को जानने के लिए ये वीडियो देखेँ।