sign and treatment of ankle pain in hindi
एडि़यों में दर्द होना सामान्य बात है। इसमें पीड़ित को मुख्य रूप से एड़ियों के नीचे या उसके पीछे दर्द होता है। हालांकि एड़ियों में दर्द काफी गंभीर हो सकता है। कई बार यह दर्द आपका संतुलन भी बिगाड़ सकता है। लेकिन, बहुत कम मामलों में यह स्वास्थ्य के लिए किसी प्रकार की मुश्किल खड़ी कर सकता है। एड़ियों में दर्द आमतौर पर अपने आप ही ठीक हो जाता है। हालांकि, अगर यह दर्द लंबे समय तक कायम रहे तो यह काफी तेज और परेशान करने वाला भी हो सकता है। एड़ियों के दर्द के दौरान सबसे पहले पीड़ित को अपने आप से ये पूछना चाहिए की उसे दर्द कब देता है। सुबह उठते वक्त, नींद से उठने के बाद कितने कदम जमीन में रखने के बाद दर्द देता है या रात को देता है या जूते या हील या किसी भी तरह के चप्पल पहनने से होता है। ये सारे सवाल डॉक्टर आपसे पूछता है। इन सारे सवालों पर ही निर्भर करता है कि आपका ये दर्द सामान्य है कि या ऑस्टियोपेरेस का दर्द है।