Addictions & Substances Abuse in Hindi Video | व्यसन और सब्सटैंस एब्यूज़

Addictions & Substances Abuse in Hindi Video | व्यसन और सब्सटैंस एब्यूज़

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:19 IST

व्यसन और सब्सटैंस एब्यूज़ की समस्या धूम्रपान करने वाले, शराब पीने वाले या अन्य किसी प्रकार का नशा करने वाले लोगों में पाई जाती है। जब कोई अधिक मात्रा में नशा करने लगता है तो यह व्यसन और सब्सटैंस एब्यूज़ का कारण होता है। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. पुलकित शर्मा ने बताया कि महिलाओं के मुकाबले पुरुष इस तरह की समस्या से ज्यादा ग्रस्त होते हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादा नशा करने के कई कारण हो सकते हैं। शरीर के किसी हिस्से में दर्द, तनाव, गुस्सा और अवसाद इसके प्रमुख कारण हैं। एक पैग पीने या एक सिगरेट पीने से ही इसकी शुरूआत होती है। बाद में यह धीरे-धीरे ज्यादा बढ़ जाती है।