5 Ways To Wear Scarves In Hindi
ये बात हम सभी जानते हैं कि सर्दी के मौसम में फैशन का क्रेज बढ़ जाता है। इस मौसम में एक्सपेरीमेंट करने का बहुत ज्यादा स्कोप भी होता है। लोग तरह-तरह के स्टाइलिश जैकेट, शूट, स्वेटर के साथ-साथ लड़कियों में स्कॉर्फ का चलन काफी बढ़ जाता है। तो अगर आप भी स्कॉर्फ के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस विडियो में रेडियो जॉकी दिव्या बता रही हैं स्कॉर्फ बांधने के 5 तरीके जो आपको लोगों से अलग दिखाएंगे और तारीफ भी सुनने को मिलेगी। विडियो में आप एस्कॉट स्टाइल, क्रिस क्रास स्टाइल, वेस्टर्न रैप स्टाइल, टर्टल नेक स्टाइल और इंफिनिटी स्टाइल स्कॉर्फ बांधना सीख सकती हैं।