सर्दियों के दिनों में धूप में बैठना सबको अच्छा लगता है पर आपको बता दें कि ठंड के दिनों में धूप में देर तक बैठने से भी आपकी त्वचा टैन हो सकती है। आप अपनी त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगा सकते हैं। लेकिन ऐसे ज्यादातर प्रोडक्ट्स में बहुत सारे कैमिकल पाए जाते हैं तो स्किन को टैन होने से बचाने के लिए आप कुछ नैचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों के दिनों में धूप में निकलने से पहले आप नारियल तेल लगा सकते हैं। ये आपकी स्किन को टैन होने से बचाने के अलावा आपकी स्किन में ड्रायनेस को भी कम करने में आपकी मदद करेगा। सर्दियों में त्वचा को टैनिंग से बचाने के लिए और स्किन को मुलायम रखने के लिए कोको बटर भी असरदार है। आधी छोटी चम्मच कोको बटर को मैश कर लें और उसमें थोड़ा नारियल तेल और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे आप पूरी बॉडी में लगा सकते हैं। टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप तिल का तेल और एवोकाडो ऑयल को मिक्स करके लगा सकते हैं। ये आपकी स्किन को टैन होने से बचाने के लिए आपकी स्किन को चमकदार बनाने में भी मदद कर सकते हैं। तो इन तरीकों से सर्दियों में अपनी स्किन को टैन होने से बचाएं।
Watch More Videos on Health Talk
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।