10 ways to enjoy your winters in hindi

10 ways to enjoy your winters in hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

विंटर मौसम है क्रिसमस का, न्‍यू ईयर का और फैमिली गेट टूगदेर का। अगर आप विंटर्स को एन्‍जॉय करने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो इस विडियो में देखिये ये 10 तरीके।

जैकेट्स और फैशन- सिर्फ विंटर में आप जैकेट्स और शर्ग पहन सकते हैं। तो ऐसे स्‍मार्ट जैकेट और शर्ग में दिखें फैशनेबल।

विंटर्स में चाय- बेस्‍ट कॉम्बिनेशन -
सर्दियों की ठंड में जरूर ट्राई करें यह कॉम्बिनेशन।

ठंड में - पार्टनर को हग -
ज्‍यादा ठंड मतलब ज्‍यादा हग- अपने पार्टनर को हग करने का इससे अच्‍छा बहाना क्‍या होगा। और वैसे भी यह रोमांटिक मौसम कहलाता है।

बॉनफायर पार्टीज -
फ्रेंड्स के साथ मस्‍ती - बॉन फायर के लिए यह सबसे परफेक्‍ट मौसम है। तो बॉनफायर करके दोस्‍तों के साथ समय बिताइए।

स्‍कार्फ पहने और स्‍टाइलिश दिखे -
स्‍कार्फ से अपने आप को ढके और साथ ही दिखे सुपर स्‍टाइलिश।    

ठंडी लस्‍सी और ठंडा मौसम -
अमेजिंग फील - हिम्‍मतवाले लोग करते हैं ऐसा स्‍टंट। ठंडे मौसम में ठंडी लससी पीकर। तो अगर आप भी हो स्‍ट्रॉग तो इस मौसम को और भी एंजॉय करें ठंडी लस्‍सी पीकर।

ठंडी होलिडे- शिमला- मनाली - कश्‍मीर-
छुट्टियों पर जाने के लिए विंटर सबसे बेस्‍ट मौसम होता है।/ तो श्मिाला या मनाली पहुंच जाएं अपनी फैमिली के साथ और खुश हो जाएं।

रजाई में - कोजी फील कीजिए -
अपनी रजाईयों में कोजी फील कीजिए।

ऐसे बूट्स में स्‍टाइलिश दिखिये
-
नी हाई बूट इस मौसम के लिए परफेक्‍ट है।

ठंडी में - मोर्निग वाक कीजिये
-
इस मौसम में मोर्निंग वाक मजेदार होता है, यानी मजे भी और सेहत भी।