which celebs like punjabi food in hindi

which celebs like punjabi food in hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

पंजाबी खाना तो बहुत लोगो को पसंद है। क्या आपको पता है कि हमारे सेलेब्स भी पंजाबी खाना बहुत पसंद करते हैं? पर कौन से सेलेब्स को पंजाबी खाना पसंद है, जानने के लिए ये वीडियो देखिए। हिन्दी सॉन्ग रैपर और सिंगर बादशाह को पंजाबी खाना बहुत पसंद हैं। वह कहते है कि मुझे 5 पंजाबी डिश बहुत पसंद है। जिसमें मुझे कुलचे छोले सबसे ज्‍यादा पसंद है। इसमें कुलचे में छोले लगाकर खाना बहुत पसंद आता हैं। इसके अलावा मुझे दही बड़े, गोलगप्‍पे और अमृतसरी नान बहुत पसंद है। बादशाह की तरह मॉडल सोनल सेहगल को भी पंजाबी खाना बहुत पसंद है। सोनल कहती है कि मुझे राजमा चावल और छोले भठूरे बहुत पसंद है।