how to stay away from jealousy in hindi
ईर्ष्या को दूर कर लाइफ को कैसे ब्यूटीफुल और हैप्पी बनाया जा सकता है, आइए ऋषि रंजन से जानें। ऋषि कहते हैं कि ईर्ष्या करना जहर पीने के सामान होती है। ईर्ष्या हमारे अंदर बहुत नेगेटिविटी पैदा कर देती है। जब हम किसी को देखते हैं तो उसकी तरह बनने का उत्साह होता है। और उत्साह आते ही हमारे अंदर की नेगेटिव एनर्जी कम होने लगती है। हमें हमेशा पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए। हमारे अंदर इतना उत्साह होना चाहिए कि हम खुद को पॉजिटिव रखते हुए ऐसे बने जैसा कि हमें बनना चाहिए।
