Home Remedies For Hair Loss in Hindi
बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू नुस्खों में सबसे पहला नुस्खा ऑयल है। ऑयल बालों का आहार है इसलिए हमें हफ्ते में दो से तीन बार बालों में तेल जरूर लगाना चाहिए। सिर की मसाज ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। तो बालों को झड़ने से बचाने के लिए सिर की मालिश जरूर करें। बाल तनाव के कारण भी झड़ते हैं, और हैड मसाज से आप तुरंत रिलैक्स होगें। नारियल, बादाम और आंवले का तेल यह सभी मजबूत बालों के लिए जाने जाते हैं। इसलिए सिर की मसाज के लिए इसमें से कोई भी एक तेल इस्तेमाल करें। दूसरा नुस्खा हेयर पैक है। शिकाकाई पाउडर और दही लेकर उसे अच्छे से मिक्स कर लें और बालों की जड़ों में लगाये। 15 मिनट के बाद बालों को धो लें। तीसरा नुस्खा आहार है। अपने आहार में ओट्स को शमिल करें। ओट्स में आयरन, फाइबर, मिनरल, जिंक, ओमेगा-3, फैटी एसिड मौजूद होते हैं जो बालों को बढ़ता और
बालों को मोटा और स्वस्थ बढ़ता है। गाजर ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर बालों को स्वस्थ बनाता है।
