Ayshmaan Khurana Style Mantra in Hindi

Ayshmaan Khurana Style Mantra in Hindi

By OnlyMyHealthApr 25, 2025 10:50 IST

आयुष्मान खुराना को आपने फॉर्मल-कैजुअल स्टाइल में देखा है, लेकिन उनका खुद का फेवरिट पहनावा क्या है? चलिए उनके फेवरिट शर्ट्स और फेवरिट कलर के बारे में आयुष्मान से ही जानते हैं। आयुष्‍मान खुराना कहते हैं कि आमतौर पर मैं शर्ट्स कम पहनाता हूं मैं सूट या कुछ फॉर्मल पहना ही पसंद करता हूं। लेकिन वाइट शर्ट पहनकर मुझे बहुत अच्‍छा लगता है। यह किसी भी रंग के साथ बहुत अच्‍छी लगती है। मेरा मनाना है कि आपके पास वाइट शर्ट तीन-चार होनी चाहिए जैसे मेरे पास वाइट शूज भी चार है।