
ग्लासगो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 4 दशक तक 6 हजार से ज्यादा लोगों पर नजर रखी और पाया कि जो लोग दिन भर में 7 कप या इससे ज्यादा चाय पी रहे थे, उनमें 2-3 कप चाय पीने वालों की अपेक्षा प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका 50 प्रतिशत ज्यादा थी।
शोधकर्ताओं के अध्ययन की रिपोर्ट न्यूटिंशन एंड कैंसर में प्रकाशित हुई है। इससे पहले कई शोधों में दावा किया गया था कि चाय पीने से कैंसर होने की आशंका कम हो जाती है। इसके अलावा यह दावा भी किया गया था कि चाय पीने से हृदय की बीमारियां, मधुमेह और पार्किंसन रोग होने की आशंका भी कम हो जाती है।